नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा /अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और सुभद्रा के सहित पूरे वैभव के साथ मंदिर में विराजे। भगवान के विराजमान होते ही भक्त भाव विभोर हो गए और प्रसन्नता से आंसू छलक उठे। पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर डोंगरवाड़ा धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और जगन्नाथ का भात ग्रहण किया। प्रसादी का क्रम देर रात तक चलता रहा
# भंडारे भोजन प्रसादी में ग्राम पंचायत डोगरवाडा के सरपंच माखन कीर, पूर्व सरपँच संतोष साहू सहित पूरी मित्र मंडल समस्त ग्रामवासियो क्षेत्रवासियों के सहयोग से भंडारे में सहयोग देकर व्यवस्था देगी,
जहाँ जनप्रतिनिधियों समाज सेवक सनातन धर्म के रक्षक बडी संख्या में पधारे,
# भंडारे भोजन प्रसादी में ग्राम पंचायत डोगरवाडा के सरपंच माखन कीर, पूर्व सरपँच संतोष साहू सहित पूरी मित्र मंडल समस्त ग्रामवासियो क्षेत्रवासियों के सहयोग से भंडारे में सहयोग देकर व्यवस्था देगी,
जहाँ जनप्रतिनिधियों समाज सेवक सनातन धर्म के रक्षक बडी संख्या में पधारे,