0 ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर हुए विवाद में भाई की हत्या कर दफन करने का मामला

कोरबा। ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर हुए विवाद में बांगो थाना अंतर्गत ग्राम कोनकोना में बड़े भाई की हत्या कर दफन करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। तीन और आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं जो हत्या के बाद शव को दफन करने में सहयोग किये थे। आरोपी शिवचरण के और दो भाई व एक दोस्त शामिल थे।

गौरतलब है कोठाबार निवासी छत राम धनुवार व उसका छोटा भाई शिवचरण धनुवार शुक्रवार की शाम शराब का सेवन कर आपस में ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर विवाद कर बैठे और विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सच्ण ने बड़े भाई छतराम पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और थोड़ी देर बाद मौत हो गई। मौत के बाद शिव चरण ने रात में थोड़ी दूर दूसरे गांव घोघरा पारा में दिलीप बिल्डकॉन के गिट्टी खदान के पास दफन कर दिया।

दो दिन पहले ही कब्र खोद कर शव निकालने के बाद हत्या करने की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। इधर पुलिस की विवेचना में तीन और आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली। शव को दफन करने के लिए गड्ढे खोदने व दफन करने में मुख्य आरोपी शिवचरण का सगा भाई रामकुमार, चचेरा भाई चैतराम और एक दोस्त राजेश शामिल थे। उक्त कार्रवाई में एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उषा सोंधिया, विवेचना अधिकारी ओमप्रकाश परिहार, प्रधान आरक्षक शिवशंकर परिहार, आरक्षक अशोक खरे, जय प्रकाश यादव, अभिषेक पांडे, गजेंद्र बिंझवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
Sign in
Close
Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.



Currency