0 8 जुआरी नगदी 62500 औऱ 8 मोबाइल सहित पकड़ाए,कई फरार
0 जुआरियों पर उरगा पुलिस की तीसरी करवाई

कोरबा। थाना प्रभारी उरगा एसआई प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गिधौरी पहरीपारा के जंगल में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। उरगा में बतौर थाना प्रभारी पदस्थापना के बाद एसआई साहू की जुआ के फड़ पर यह तीसरी कार्रवाई है।
मुखबिर से प्रभारी को सूचना प्राप्त हुआ था कि गिधौरी पहरीपारा जंगल में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गिधौरी पहरीपारा जंगल में पहाड़ी के ऊपर जुआ फड़ में रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली। जुआ फड़ से नगदी रक़म 62500 एवं 8 नग मोबाइल कुल क़ीमती 1लाख 50 हज़ार रुपये को बरामद कर जप्त किया गया। अन्य जुआरी जो भागे हैं उनका पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, आरक्षक झंगल मँझवार, श्याम एक्का और नितेश तिवारी, नरेश टनडेल, राजकुमार साहू का विशेष योगदान रहा।

0 आरोपियों के नाम

  1. अशोक दास पिता बहुरन उम्र 42 वर्ष निवासी जुनवानी
  2. सोनू साहू पिता फलेंद्र कुमार साहू उम्र 33 निवासी मुड़ापारा
  3. भोलू साहू पिता राम पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी काशी नगर बुधवारी
  4. गंगाधर चावले पिता स्वर्ग संतराम उम्र 27 वर्ष निवासी छाल
  5. मनोज कुमार साहू पिता बूटारी लाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी नकटीखार
  6. मोह. असलम पिता मोह. इदू उम्र 29 वर्ष निवासी मुडापार
  7. गफ्फार खान पिता सैयद अब्दुल्लाह उम्र 54 वर्ष निवासी इंदिरा नगर कोरबा
    8 मोती लाल खांडे पिता विशाल खांडे उम्र 42 वर्ष निवासी बेंदरकोना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
Sign in
Close
Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.



Currency